एक्सप्लोरर
गाजियाबाद में गुंडाराज !
गाजियाबाद में बदमाशों की गुंडागर्दी रुकने का नाम नहीं ले रही है । सरेआम महिला की पिटाई के बाद गुंडागर्दी की एक और तस्वीर वायरल हो रही है । गाजियाबाद में दबंगों के हौसले इतने बुलंद हैं कि अगर शराब फ्री में न मिले.. तो सरेआम मारपीट करते हैं और अपहरण की कोशिश करते हैं । तस्वीरों में आप देख सकते हैं पांच - छह लड़के सरेआम एक युवक को लाठी डंडे से पीट रहे हैं। तस्वीरे मुरादनगर थाना क्षेत्र के मोहम्मदाबाद गांव की है। यहां एक ठेका संचालक को कुछ लड़कों ने लाठी-डंडों से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और उसके अपहरण की कोशिश की। किसी तरह ठेका संचालक ने भाग कर अपनी जान बचाई। ठेका मालिक का आरोप है कि आरोपी युवक जबरदस्ती रंगदारी में शराब ले जाते हैं। जिसकी शिकायत कुछ दिन पहले इन्होंने पुलिस से की थी। इसी का बदला लेने के लिए इन लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर घायल कर दिया और संचालक के अपहरण की कोशिश की।
और देखें


























