एक्सप्लोरर
गुलदार शावक की मौत,ग्रामीणों ने वन विभाग को दी जानकारी
पौड़ी के ग्वाड़ गांव में एक गुलदार शावक का शव वन विभाग ने ग्रामीणों की सूचना के बाद बरामद किया....गुलदार शावक की उम्र 2 साल के आस-पास बताई जा रही है....वन विभाग की मानें तो गुलदार शावक की म्रत्यु पृथम दृष्टया दो गुलदारों के बीच हुए आपसी संघर्ष को माना जा रहा है.... जबकि असल वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगी....
और देखें


























