एक्सप्लोरर
Prayagraj में Ateeq Ahmad की 18 और संपत्तियां कुर्क | ABP Ganga
प्रयागराज में माफिया और पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद पर कानून और योगी सरकार का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है. ऑपरेशन नेस्तनाबूत के तहत प्रयागराज के सरकारी अमले ने अतीक अहमद की 18 और संपत्तियों को कुर्क कर लिया है. कुर्की की ये कार्रवाई अतीक के खिलाफ दर्ज गैंगस्टर के मुकदमे के तहत की गई है. बाहुबली अतीक की ये सभी संपत्तियां प्रयागराज शहर के करैली इलाके के एनुद्दीनपुर गांव में हैं. ये संपत्तियां करीब 18 बीघा क्षेत्रफल में हैं. जिसकी अनुमानित कीमत 20 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जा रही है. एनुद्दीनपुर गांव में जिन पांच जगहों पर ये प्रॉपर्टी हैं, पुलिस ने वहां अब कुर्की की कार्रवाई का बोर्ड लगा दिया है. बताया जाता है कि ये जमीनें अतीक की पुश्तैनी हैं और उसे अपने ननिहाल से विरासत में मिली हुई हैं. इन खाली ज़मीनों में कुछ पर खेती की गई थी, जबकि ज़्यादातर पर अतीक के करीबी प्लॉटिंग कर रहे थे.
और देखें
























