एक्सप्लोरर
आगरा : कोरोना काल में पुलिस की मिसाल,3 साल के बच्चे का जन्मदिन मनाया
आगरा में पुलिस की दरियादिली सामने आई है... जहां पुलिस ने झोपड़ी में रहने वाले 3 साल के बच्चे को जन्मदिन धूमधाम से मनाया.... दरअसल शिवा नाम का ये बच्चा जब पुलिस बैरियर के पास पहुंचा... तो उसने पुलिस को बताया कि उसका जन्मदिन है... जिसके बाद पुलिस ने उसके लिए केक खरीदा... खिलौने, नए कपड़े खरीदे... इसके बाद सारा सामान लेकर पुलिस उस झोपड़ी में पहुंची और शानदार तरीके से जन्मदिन मनाया...।
और देखें


























