यूपी निकाय की 'नॉक आउट' रेस लाएगी 2024 का संदेश ? | UP Nikay Chunav Update | UP Politics | UP News
यूपी निकाय चुनाव में आरक्षण का नोटिफिकेशन अभी जारी नहीं हुआ है. और ना ही अभी ये तय हुआ है कि चुनाव कब होंगे, लेकिन सियासत में हलचल बढ़ी हुई है. सत्ताधारी भाजपा हो या मुख्य विपक्षी दल सपा या फिर बसपा, रणनीति की स्तर पर सभी तैयारियों में जुटे हैं. बसपा महिला मोर्चे पर घेराबंदी का प्लान बना रही है, तो सपा की रणनीति जाति जनगणना के मुद्दे पर माहौल बनाने की है. वहीं भाजपा की तैयारी हर एक मोर्चे पर विरोधी दलों को मात देेने की है. इस बीच सुभासपा दफ्तर में ओपी राजभर और दयाशंकर सिंह की मुलाकात ने सियासत में हलचल बढ़ा दी है. दरअसल दोनों नेताओं की मुलाकात पर सियासत इसलिए भी तेज है. क्योंकि मुलाकात ऐसे समय में हुई है. जब संभावना जताई जा रही है कि आज आरक्षण नोटिफिकेशन जारी हो सकता है.


























