Ujjain LIVE: महाकाल के दरबार में PM Modi, 'महाकाल कॅारिडोर' का करेंगे उद्घाटन
Ujjain LIVE: महाकाल के दरबार में PM Modi, 'महाकाल कॅारिडोर' का करेंगे उद्घाटन। बता दें महाकाल लोक के द्वार को अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के पूर्व नहीं खोला जाएगा. पीएम मोदी का काफिला जब इस मार्ग से गुजरेगा तभी द्वार को खोला जाएगा. मुख्य द्वार और आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा के तगड़े इंतजाम कर दिए गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को महाकाल लोक के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए उज्जैन आ रहे हैं . इसी बात को ध्यान में रखते हुए व्यापक पैमाने पर तैयारियां की गई है.
सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेंगे. इसके बाद महाकाल लोक का उद्घाटन करेंगे. महाकाल लोग के उद्घाटन के बाद वे साधु-सतों से मुलाकात भी करेंगे. महाकाल लोक के मुख्य द्वार को बंद कर दिया गया है अब इसके द्वार को और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले के आगमन पर ही खोला जाएगा. पीएम मोदी के आगमन को देखते हुए महाकाल लोक के द्वार के आसपास आकर्षक रंगोली बनाई गई है. इसके अलावा दीवारों पर भगवान शिव से जुड़े चित्र भी बनाए गए है. 15 दिनों से कलाकारों द्वारा सतत मेहनत के बाद यहां आकर्षक पेंटिंग तैयार की गई है.


























