Shivpal in Saifai: सैफई में शिवपाल ने क्यों कहा कि रामराज्य के लिए BJP अंत जरूरी है ?
जैसे जैसे निकाय और लोकसभा चुनाव का वक्त करीब आता जा रहा है वैसे वैसे सियासी दलों के बीच बयानबाजी भी तेज होती जा रही है....सफैई पहुंचे शिवपाल यादव ने गींजा गांव में मेले का उद्घाटन किया, इस दौरान उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा....शिवपाल ने कहा कि, राम राज्य के लिए भाजपा का अंत बहुत जरूरी है....बिना समाजवाद के रामराज नहीं आ सकता....इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि, समाजवाद में ही सबको समानता मिल सकती है....लेकिन, आज की सरकार राम और धर्म के नाम पर लोगों को बांट रही है....अब वो भाजपा की नीति को सफल नहीं होने देंगे....आज के वक्त किसान, युवा सब परेशान हैं, भाजपा ने 9 साल में किए अपने कोई भी वादे पूरे नहीं किए..

























