एक्सप्लोरर
PM Modi Bihar Visit: पटना-बेगूसराय को जोड़ने वाला 'केबल ब्रिज' खुला! Bihar Election 2025
प्रधानमंत्री ने बिहार को कई विकास परियोजनाओं की सौगात दी। पीएम ने पटना और बेगूसराय को जोड़ने वाले ऑनटा सेमरिया छह लेन केबल ब्रिज का उद्घाटन किया। इस पुल के शुरू होने से उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच की दूरी 100 किलोमीटर कम हो जाएगी, जिससे आवाजाही में बड़ी राहत मिलेगी। उद्घाटन के दौरान प्रधानमंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री की जुगलबंदी देखने को मिली। प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री के साथ खड़े होकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। प्रधानमंत्री मोदी ने बेगूसराय से पहले गया जी में करोड़ों की विकास परियोजनाओं की शुरुआत की और कई योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने बिहार को अव्वल बनाने का संकल्प दोहराया। उन्होंने विरोधियों पर भी निशाना साधा। प्रधानमंत्री ने बिना नाम लिए 'लालटेन राज' पर प्रहार करते हुए कहा, "लालटेन वालों ने पूरे बिहार के भविष्य को अंधेरे में धकेल दिया था।" उन्होंने कहा कि 'लालटेन राज' में बिहार दुर्दशा का शिकार था, लाल आतंक से जकड़ा हुआ था, और गया जी जैसे शहर अंधेरे में डूबे रहते थे। हजारों गांवों में बिजली के खंभे तक नहीं पहुंचे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार के लोगों को सिर्फ वोट बैंक माना गया और उन्हें पलायन के लिए मजबूर किया गया।
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
विश्व
स्पोर्ट्स

























