एक्सप्लोरर
बारिश ने पटना में 'विकास' की खोली पोल! । चाचा ने ही चिराग को किया 'चित्त'! । पोल खोल
खराब मौसम के कारण शुक्रवार की रात पटना में मूसलाधार बारिश हुई. इस दौरान तेज गरज के साथ जबरदस्त बारिश के कारण राजधानी के कई इलाकों में पानी लग गया और सड़कें डूब गईं. राजीव नगर, राजेंद्र नगर और कंकड़बाग जैसे इलाकों के साथ विधान मंडल तक पानी घुस गया है. यहां तक कि उप मुख्यमंत्री रेणु देवी के आवासीय परिसर में भी डेढ़ फीट तक पानी है.
और देखें



























