UP Chunav में अगर RPI को मिलती हैं सीटें, तो BJP का होगा फायदा: Ramdas Athawale
यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव में जातीगत वोटों के लिए सपा, बसपा और कांग्रेस अलग अळग सम्मेलन और यात्राओं के जरिए वोट बटोरने की कोशिशों में जुटी हुई हैं, तो वहीं अब भाजपा की सहयोगी पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया यानि आरपीआई ताल ठोंकते दिखाई दे रही है. पार्टी अध्यक्ष रामदास अठावले ने यूपी में शक्ति प्रदर्शन करने का एलान किया है. इसके लिए आरपीआई 18 दिसंबर को रमाबाई मैदान में भीड़ जुटाएगी. पार्टी अध्यक्ष रामदास अठावले ने अपनी सहयोगी भाजपा से सीटों की मांग की है. वो चाहते हैं यूपी चुनाव में भाजपा उनकी पार्टी के साथ मिलकर लड़े. जिससे ज्यादा बहुजन वोट मिल सकते हैं. 26 सितंबर से आरपीआई ने प्रदेश भर में बहुजन कल्याण यात्रा निकालने का एलान किया है.


























