DUSU Election Results: जानिए डूसू चुनाव में कौन-कौन जीता? कांग्रेस के लिए भी आई खुशखबरी
DUSU चुनाव आखिरी बार 2019 में हुए थे. कोरोना की वजह से 2020 और 2021 में चुनाव नहीं हो सके ते, जबकि 2022 में शैक्षणिक कैलेंडर में संभावित व्यवधान के कारण चुनाव नहीं हो सके थे. इस बार डूसू चुनाव के लिए शुक्रवार (22 सितंबर 2023) को वोटिंग हुई थी.
एबीवीपी ने डूसू चुनाव में तीन सीटों (अध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव) पर कब्जा जमाया है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस की स्टूडेंट विंग नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) ने उपाध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है. एबीबीपी के तुषार डेढ़ा ने अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की. उपाध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के अभि दहिया विजेता रहे, जबकि सचिव पद पर एबीवीपी की अपराजिता और संयुक्त सचिव पद पर सचिन बासला ने जीत हासिल की.

























