Mainpuri By election में Dimple Yadav के लिए भाजपा की 'घेराबंदी' ! | SP Vs BJP | UP News
मैनपुरी उपचुनाव में डिंपल के लिए 'मोर्चाबंदी' और चुनाव में सपा को पटखनी देने के लिए भाजपा ने 'घेराबंदी' शुरू कर दी है... एक ओर विरासत को बचाने की चुनौती है तो दूसरी ओर इतिहास रचने की तैयारी हो रही है... सपा कुनबा किसी तरह से मैनपुरी हारना नहीं चाहता... तो इस बार भाजपा मैनपुरी में इतिहास रचने के लिए प्लान बना लिया है... तो सवाल ये है कि क्या सपा मुलायम के गढ़ को बचा पाएगी... या भाजपा का कमल खिलेगा... सवाल ये भी है कि भाजपा का उम्मीदवार डिंपल के सामने कितना मजबूत है... क्या वो भाजपा के उम्मीदों पर खरा उतरेगा... आखिर भाजपा जीत के लिए क्या क्या कर रही है... और डिंपल विरासत बचाने के लिए पिछले 20 घंटे से कैसी तैयारी कर रही हैं.... और इन तैयारियों से क्या जीत हासिल होगी... यही बड़ा सवाल है... जिस पर आज हम चर्चा करेंगे...
























