एक्सप्लोरर
Voter List पर SC में सुनवाई, 9 दलों ने खटखटाया दरवाजा | Bihar Election | Tejashwi Yadav
टीवी चर्चा में बिहार की राजनीति और चुनाव आयोग से जुड़े कई मुद्दों पर बात हुई। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रदर्शन और कांग्रेस के साथ वोट ट्रांसफर न होने पर चर्चा हुई। बिहार में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और जनता दल यूनाइटेड (JDU) के गठबंधन और सीटों के बंटवारे पर भी बात हुई। विपक्षी गठबंधन 'महागठबंधन' की आंतरिक कलह पर भी ध्यान दिया गया, जिसमें अखिलेश यादव द्वारा कन्हैया कुमार को राहुल गांधी के साथ मंच साझा न करने देने और मल्लिकार्जुन खड़गे की स्थिति जैसे मुद्दे शामिल थे। प्रियंका वाड्रा के नामांकन का भी जिक्र हुआ। चुनाव आयोग की विश्वसनीयता और बिहार में मतदाता सूची के पुनरीक्षण पर गंभीर सवाल उठाए गए। चर्चा में मतदाता सूची से नाम काटे जाने, दस्तावेजों की कमी और नागरिकता पर इसके संभावित प्रभावों को लेकर चिंता व्यक्त की गई। इस मामले में सर्वोच्च न्यायालय में सुनवाई होनी है, जहां नौ राजनीतिक दलों ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। बॉम्बे हाई कोर्ट ने 26 जून 2025 को महाराष्ट्र की मतदाता सूची में विसंगतियों को खारिज कर दिया था। चर्चा में कन्हैया कुमार और पप्पू यादव को तेजस्वी यादव और राहुल गांधी के मंच पर जगह न मिलने की तस्वीरों पर भी टिप्पणी की गई, जिसे बिहार की राजनीति और जातिगत समीकरणों के संदर्भ में देखा गया। एक प्रतिभागी ने कहा, "अगर इस वक्त इस प्रक्रिया को रोक भी दिया जाता और बिहार का चुनाव करा लिया जाता तो क्या आफत आ जाती है? लोकसभा के चुनाव तो हुए ना बिल्कुल लोकसभा के चुनाव इसी इलेक्टोरल रोल पे हुए आफत तो नहीं आती, चुनाव के बाद कर लिया जाता आठ महीने में 1 साल।" महागठबंधन द्वारा मतदाता सूची पुनरीक्षण के विरोध में बिहार बंद और चक्का जाम का भी उल्लेख किया गया।
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
विश्व
स्पोर्ट्स

























