Premier League: Man City ने लगातार रिकॉर्ड चौथी बार जीता खिताब, Klopp का भी आखिरी मुकाबला |
मैनचेस्टर सिटी ने रविवार को इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) 2023-24 का खिताब एक बार फिर से अपने नाम करके इतिहास रच दिया है । सिटी ने कुल आठवीं बार ईपीएल की खिताबी ट्रॉफी जीती है। वहीं, ये लगातार चौथी बार है जब मैनचेस्टर सिटी ने प्रीमियर लीग की चैंपियन बनी है और सिटी इसी के साथ लगातार चार बार इंग्लिश प्रीमियर लीग का खिताब जीतने वाली पहली टीम बन गई है।मैनचेस्टर सिटी ने अपना आठवां इंग्लिश प्रीमियर लीग खिताब जीता है। वहीं, पिछले सात सीजन में मैनचेस्टर सिटी का ये छठा प्रीमियर लीग खिताब है। प्रीमियर लगी स्टैंडिंग्स में 91 अंक के साथ मैनचेस्टर सिटी पहले स्थान पर रही जबकि आर्सेनल के 89 अंक रहे और वह दूसरे स्थान पर रही।


























