एक्सप्लोरर
कोई भी 'Complete Player' नहीं होता, आप खेलते-खेलते Mature होते हैं: Bhuvneshwar Kumar
भुवनेश्वर कुमार वो नाम है जिसके बिना आज की इंडियन क्रिकेट टीम अधूरी है. आप क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट की बात करें, भुवनेश्वर कुमार की परफार्मेंस शानदार है. टी-20 क्रिकेट में अगर कोई अपनी फेवरेट प्लेइंग इलेवन बनाएंगा तो उसमें भी टॉप-5 गेंदबाजों में भुवनेश्वर कुमार का नाम होगा. इसी शानदार प्रदर्शन और कुछ अनसुनी बातों को भुवनेश्वर कुमार ने एबीपी न्यूज संग साझा किया.
और देखें

























