Shukra Gochar : कैसे बदलेगी आपकी प्रेम कहानी ? | 2023 | Transit | Venus | Dharma Live
Shukra Gochar : कैसे बदलेगी आपकी प्रेम कहानी ? | 2023 | Transit | Venus | Dharma Live
जल्द ही शुक्र ग्रह यानी कि VENUS की बदलने वाली है चाल 23 जुलाई को और होने वाले हैं वक्री सिंह राशि में , ऐसे में इसका असर दिखने वाला है कई तरीकों से । देखिये शुक्र ग्रह एक ऐसा ग्रह है कि जब ये मेहरबान रहे तो पैसा समृद्धि और उन्नति में कोई कमी नहीं रहती। यह नहीं , शुक्र यानी कि VENUS प्रेम का प्यार का ग्रह भी है और पुरुषों में ये पत्नी का कारक भी माना जाता है , आखिरकार पति के लिए पत्नी ही तो घर की लक्ष्मी होती है। ऐसे में शुक्र की वक्री स्थिति किन राशियों के लिए होने वाली है खास मेहरबान और किन पर पड़ेगा इसका सबसे ज्यादा असर वही बताएँगे आज हम ।

























