जानिए क्यों मचा हाथरस में हाहाकार, क्या है पूरी घटना Dharma Live
जानिए क्यों मचा हाथरस में हाहाकार, क्या है पूरी घटना Dharma Live
हाथरस के रतिभानपुर में भोले बाबा के नाम से प्रसिद्ध नारायण साकार विश्व हरि के सतसंग में हुई बड़ी दुर्घटना। कार्यक्रम के दौरान भड़बड़ मचने के कारण कई लोगों की मौत हो गयी। हाथरस के डीएम आशीष कुमार ने इस हादसे के बाद बताया की इस भगदड़ में लगभग 50 से 60 लोगों की मौत हुई है हालांकि ये आंकड़ा 125 से भी अधिक होने की संभावना है। मृतकों में सभी उम्र के लोग शामिल है। हाथरस की इस घटना से सबको झकझोर दिया. अस्पताल के बाहर लाशों के ढेर पड़े हैं. रोते-बिलखते परिजन हैं. पुलिस-प्रशासन और सरकार जख्मों पर मरहम लगाने में जुट गई है. शवों की पहचान की जा रही है।
























