एक्सप्लोरर
प्रीतम मुंडे ने 2014 उपचुनाव में 7 लाख के अंतर से जीतकर बनाया रिकॉर्ड, क्या फिर से दोहरा पायेंगी वही प्रदर्शन?
बीजेपी के दिवंगत नेता गोपीनाथ मुंडे की बेटी प्रीतम मुंडे ने 7 लाख के अंतर से 2014 का उपचुनाव जीतकर नया रिकॉर्ड बनाया था. ये रिकॉर्ड पीएम मोदी की जीत के अंतर से भी ज्यादा था. प्रीतम मुंडे फिर एक बार बीड संसदीय सीट से चुनाव लड़ रहीं हैं. उनके सामने चुनौती है 2014 के प्रदर्शन को दोहराने की. प्रीतम ने इसके बारे में बात करते हुए कहा कि लोगों का हमारे साथ भावनात्मक जुड़ाव है. लोग के दिल में आज भी गोपिनाथ मुंडे की यादें हैं और हमेशा रहेंगी. यहां देखिए प्रीमत मुंडे का पूरा इंटरव्यू.
Tags :
Lok Sabha Election 2019और देखें


























