किसानों का कल्याण, सरकार का विशेष ध्यान
किसानों का कल्याण सरकार की प्राथमिकता है। केंद्र और राज्य सरकारें किसानों की आय बढ़ाने, लागत घटाने और कृषि को लाभकारी बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को हर वर्ष सीधी आर्थिक सहायता दी जा रही है। इसके अलावा फसल बीमा योजना, सिंचाई परियोजनाएं, और सॉयल हेल्थ कार्ड जैसी योजनाएं किसानों को सशक्त बना रही हैं। आधुनिक तकनीक, ड्रोन और डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से खेती को आधुनिक बनाने पर भी जोर दिया जा रहा है। न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में बढ़ोतरी और बाजार तक बेहतर पहुंच के प्रयास भी किए जा रहे हैं। सरकार का लक्ष्य है कि किसान आत्मनिर्भर बनें और देश की खाद्य सुरक्षा को मजबूत करें। यही है "जय जवान, जय किसान" की सच्ची भावना।

























