हमारे पास 45+ लोगों के लिए कुछ वैक्सीन हैं लेकिन 18+ लोगों के लिए नहीं- AAP
कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच देश कई राज्यों में वैक्सीन की कमी के चलते वैक्सीनेशन सेंटर बंद पड़े हैं. राजनीतिक दल वैक्सीन की कमी के चलते एक दूसरे पर जुबानी हमले कर रहे हैं, जबकि आम जनता उम्मीद भरी नजरों से सरकार को ओर देख रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में चार दिनों से वैक्सीनेशन सेंटर बंद पड़े हैं. उन्होंने बुधवार को इस कमी का सारा ठीकरा केन्द्र पर फोड़ते हुए कहा कि अगर छह महीने पहले वैक्सीन का प्रोडक्शन बड़ी तादाद में शुरू किया गया तो आज ये नौबत ही नहीं आती. केजीरवाल ने कहा कि राज्य को वैक्सीन देने की जिम्मेदारी केन्द्र सरकार की है. दिल्ली के मुख्यमंत्री के इन आरोपों पर पलटवार करते हुए बीजेपी ने उल्टा दिल्ली सरकार की क्षमता पर ही सवाल खड़े कर दिए.

























