ईरान से जंग...इसलिए ट्रंप को मुनीर पसंद?
डॉनल्ड ट्रंप अपने पहले कार्यकाल के दौरान पाकिस्तान को कोसने से नहीं चूकते थे, उसे धोखेबाज़ बताते थे, आतंक को पनाह देने वाला देश बताते थे, उनको अब पाकिस्तान से प्यार हो गया है...कल रात ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर से मुलाक़ात की...ये मुलाक़ात ऐसे समय में हुई है जब ईरान युद्ध में अमेरिका के कूदने की ख़बर आ रही है...ये मुलाक़ात ऐसे समय में हुई है जब कुछ ही दिन पहले भारत और पाकिस्तान के बीच 3 दिनों का युद्ध हो चुका है...ये मुलाक़ात ऐसे समय में भी हुई है जब ट्रंप के बेटों और दामाद की कंपनी के साथ पाकिस्तान क्रिप्टो काउंसिल ने कुछ ही दिन पहले डील की है...इस मुलाक़ात को लेकर व्हाइट हाउस की डिप्टी प्रेस सेक्रेटरी एना केली की तरफ़ से कहा गया है कि राष्ट्रपति ट्रंप ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख मुनीर को इसलिए बुलाया क्योंकि उन्होंने ट्रंप को भारत और पाकिस्तान के बीच संभावित परमाणु युद्ध रोकने के लिए नोबेल शांति पुरस्कार देने की सिफारिश की है...यानी ईरान युद्ध के लिए पाकिस्तान का इस्तेमाल करने और क्रिप्टो डील के अलावा एक और कारण है...


























