Viral Video: लहर में फंसी जिदगी...रील बनाने की क्यों जिद? Flood News
बाढ़-बारिश से पूरे देश में त्राहिमाम मचा है.. क्या मैदान.. क्या पहाड़.. पानी जब तबाही बनकर दस्तक देता है हर किसी का गुरूर चूर-चूर हो जाता है.. लेकिन इस मौसम में भी कुछ लोग ऐसे हैं जो पानी की रफ्तार से खिलवाड़ कर रहे हैं. रील बनाने के चक्कर में आफतकाल में जान दांव पर लगा रहे हैं. खतरा देखकर न संभलने वाले ये नादान अपने साथ-साथ दूसरों की जान भी जोखिम भी डाल देते हैं.. और लोग ये भूल जाते हैं कि लहरों के शोर में रील की चमक फीकी पड़ जाती है.. इनके लिए तो बस.. जान जाए पर रील बन जाएबाढ़-बारिश से पूरे देश में त्राहिमाम मचा है.. क्या मैदान.. क्या पहाड़.. पानी जब तबाही बनकर दस्तक देता है हर किसी का गुरूर चूर-चूर हो जाता है.. लेकिन इस मौसम में भी कुछ लोग ऐसे हैं जो पानी की रफ्तार से खिलवाड़ कर रहे हैं. रील बनाने के चक्कर में आफतकाल में जान दांव पर लगा रहे हैं. खतरा देखकर न संभलने वाले ये नादान अपने साथ-साथ दूसरों की जान भी जोखिम भी डाल देते हैं.. और लोग ये भूल जाते हैं कि लहरों के शोर में रील की चमक फीकी पड़ जाती है.. इनके लिए तो बस.. जान जाए पर रील बन जाए

























