डिफेन्स एक्सपर्ट्स ने बताया, ईरान का अगला कदम ये होगा! |
ईरान और इजरायल के बीच जारी युद्ध में अब अमेरिका की एंट्री हो गई है. अमेरिका ने ईरान के तीन न्यूक्लियर साइट पर हमला किया है. इस बात की जानकारी खुद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक्स पर पोस्ट करके दी है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि अब शांति का समय है. कोई सेना ऐसा नहीं कर सकती थी. अमेरिका की ईरान पर एयरस्ट्राइक को लेकर सऊदी अरब का बयान सामने आया है. सऊदी किंगडम की ओर से जारी बयान में हालिया घटनाक्रम पर चिंता जताई गई है. ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा कि ईरान लंबे समय से क्षेत्रीय और वैश्विक सुरक्षा के लिए खतरा बना हुआ है. ईरान के पास परमाणु हथियार होने की संभावना अस्वीकार्य है. इस खतरे से निपटने के लिए इजरायल और अमेरिका ने निर्णायक कार्रवाई की है और वे अपने प्रयासों के लिए हमारे समर्थन और धन्यवाद के पात्र हैं.

























