UP Budget 2025: 'अपने बच्चों को इंग्लिश मीडियम स्कूलों..', सदन में SP पर ऐसे बरसे CM Yogi | Breaking |ABP NEWS
Hindi News: सीएम योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के नेता तो अपने बच्चों को तो इंग्लिश मीडियम स्कूलों में पढ़ाते हैं लेकिन चाहते हैं कि आपके बच्चे उर्दू पढ़ें यह उनको मौलवी बनाना चाहते हैं. सपा के नेता क्या देश को कठमुल्ला पन की और ले जाना चाहते हैं यह नहीं चलने वाला है. उत्तर प्रदेश विधानसभा में आज यूपी की स्थानीय बोली को लेकर पक्ष और विपक्ष के बीच जबरदस्त बहस देखने को मिली. नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने फ्लोर लैंग्वेज में अंग्रेजी की जगह उर्दू भाषा करने की मांग की और अंग्रेजी को जबरदस्ती थोपने का आरोप लगाया. जिस पर सीएम योगी भड़क गए. उन्होंने सदन में सपा पर ज़ोरदार वार किया और इसे सपा का दोहरा चरित्र बताया. उन्होंने कहा कि विपक्ष हर अच्छे काम का विरोध करता है. ये अपने बच्चों को इंग्लिश मीडियम में पढ़ाते हैं और दूसरे के बच्चों के लिए उर्दू की वकालत करते हैं.


























