UP Budget 2025: हंगामे के चलते विधानसभा की कार्यवाही 12:30 बजे तक के लिए स्थगित | Breaking | ABP NEWS
Hindi News: विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले ही सियासी संग्राम... योगी बोले विपक्ष सदन में रखे मर्यादित आचरण... विधानसभा के बाहर समाजवादी पार्टी का प्रदर्शन... उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का मंगलवार से आगाज हो रहा है. सत्र के हंगामेदार रहने के पूरे आसार हैं. विपक्षी दल जहां सरकार को महाकुंभ हादसा, महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दे घेरने की रणनीति तैयार कर रहा है, वहीं सत्तारूढ़ दल ने सभी सकारात्मक प्रश्नों का उत्तर देने की ठानी है. बजट सत्र से पहले विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक हुई है.उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की. बजट सत्र शुरू होने से पहले पूर्व संध्या पर सीएम योगी ने राज्यपाल से मुलाकात की. इससे पहले मुख्यमंत्री ने बजट सत्र से पहले भाजपा विधायक दल की बैठक की. जबकि उन्होंने विपक्ष से भी विधानसभा को सुचारु तौर पर चलने देने की अपील की है. वहीं विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा, "मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चाहते हैं कि सदन में महाकुंभ पर चर्चा हो, अगर ऐसा कोई प्रस्ताव सदन में पेश किया जाता है तो मैं उस पर विचार करके समय दूंगा. इस समय पूरी दुनिया की नजरें यूपी में चल रहे महाकुंभ पर टिकी हुई हैं. ऐसे में सदन में कोई भी नेता भोजपुरी, अवधी, बुंदेली और हिंदी समेत अंग्रेजी में अपने विचार रख पाएगा. हमारे लिए गर्व की बात है कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा में जो भी हो रहा है, उसे पूरा देश फॉलो कर रहा है."


























