Russia China की एंट्री से बैकफुट पर Trump?
ईरान की जमीन से धधकती इस मिसाइल का लक्ष्य इजरायल है..कमांड मिलते ही ऐसी मिसाइलें दो हजार किलोमीटर से ज्यादा की उड़ान भर कर इजरायल में धमाके कर रही हैं..फिर मंजर कुछ ऐसा सामने आ रहा है..चारों तरफ धुआं-धुआं..आग, मलबे और राख..ईरान के मुताबिक उसकी ओर से इजरायल पर मिसाइलों की चौदहवीं बौछार की गई है..जिसका ये सबूत ईरान के सरकारी टीवी चैनल प्रेस टीवी ने जारी किया है..ईरान ने लगातार दूसरे दिन इजरायल के बीर्शेबा पर मिसाइलें दागी हैं..कल सोरोका अस्पताल को निशाना बनाया गया था..तो आज ईरान ने बीर्शेबा के बेहद अहम माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस को टारगेट किया..जहां मिसाइल अटैक से गाड़ियों में भयंकर आग लग गई..माइक्रोसॉफ्ट दफ्तर भी धुएं की आगोश में समाता दिखा..इजरायल का दावा है कि वो ईरान की ज्यादातर मिसाइलों को आसमान में ही नाकाम कर दे रहा है..लेकिन जो मिसाइलें इजरायल की जमीन पर गिर रही हैं..वो विनाशलीला मचा रही हैं..यहां तक कि नाकाम मिसाइलों का एक टुकडा भी जमीन पर जलजला ला दे रहा है..ईरान के निशाने पर इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद के हेडक्वार्टर समेत ज्ञान-विज्ञान के वो मशहूर केंद्र भी हैं..जहां बेहतरीन प्रयोग हो चुके हैं..जहां के कई वैज्ञानिकों को नोबेल पुरस्कार भी मिल चुके हैं..ऐसी ही एक प्रयोगशाला इजरायल के रेहोवोट का वीजमैन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस है..जिसकी स्थापना इजरायली राष्ट्र की नींव रखने से भी 14 साल पहले हुई थी..लेकिन इस इमारत को आज ईरानी मिसाइलों ने खंडहर में तब्दील कर दिया है..ईरान तेल अवीव समेत इजरायल के तमाम शहरों की रिहाइशों इमारतों को भी निशाना बना रहा है..रमत गन शहर में हालात इतने बदतर हैं कि लोग अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशनों में रातें गुजार रहे हैं..युद्ध की विभीषिका ऐसी है कि इजरायली नागरिक भी शांति की अपील कर रहे हैं..

























