Top News: अभी की बड़ी खबरें | Operation Sindoor | India Pak War Updates | Ceasefire | LoC
Top News: भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम लागू होने के बाद आज दोनों देशों के DGMO करेंगे बातचीत...समझौते को लंबे समय तक बनाए रखने के तौर-तरीकों पर होगी चर्चा... ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने पाकिस्तान को पहुंचाया भारी नुकसान - तीनों सेनाओं ने दी जानकारी...कई एयरबेस और आतंकी कैंप किए तबाह...पाकिस्तान के 35 से 40 जवान और अधिकारियों की भी मौत...100 से ज्यादा आतंकी हुए ढेर... आतंक के खिलाफ भारत की निर्णायक लड़ाई रहेगी जारी...केंद्र सरकार ने किया साफ...पाकिस्तान से किसी राजनीतिक या कुटनीतिक स्तर पर नहीं होगी बातचीत...सीजफायर को लेकर सिर्फ दोनों देशों के DGMO ही करेंगे बात... कश्मीर पर समाधान की बात करने वाले डॉनल्ड ट्रंप को भारत का जवाब...कश्मीर पर किसी की मध्यस्थता मंजूर नहीं...अब सिर्फ PoK की भारत में वापसी पर होगी पाकिस्तान से बात... युद्ध विराम के बाद कांग्रेस नेताओं ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी... खरगे, राहुल सहित कई नेताओं ने की ऑपरेशन सिंदूर और सीजफायर को लेकर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग... बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पर हुई बैठक...गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हुए शामिल...सूत्रों के मुताबिक...भारत-पाकिस्तान के बीच हुए मौजूदा हालात पर हुई चर्चा... विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने लॉक किया अपना एक्स अकाउंट...सीजफायर का ऐलान करने पर ऑनलाइन ट्रोलर्स बना रहे निशाना...कई नेता और IAS एसोसिएशन मिसरी के समर्थन में उतरे...कहा-फैसला सरकार लेती है अधिकारी नहीं... युद्धविराम के बाद भी बॉर्डर पर भारी तैनाती...सीमावर्ती इलाकों में हालात हो रहे सामान्य...जम्मू कश्मीर में फायरिंग के चलते सुरक्षित जगहों से अपने घर लौटने लगे लोग...जैसलमेर में रेल सेवा फिर हुई बहाल... भारत-पाकिस्तान में तनाव के बीच IPL 2025 के रोके गए मैच 16-17 मई से दोबारा हो सकते हैं शुरू...BCCI सूत्रों के हवाले से खबर, 30 मई या 1 जून को IPL का फाइनल संभव.
























