Top News: AIF Big Action On Pakistan | Pahalgam Terror Attack | PM Modi | Shahbaz Sharif | Amit Shah
Jammu Kashmir Terror Attack: पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना ने सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है. एनआईए ने जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर हमले की जांच भी शुरू कर दी है. पहलगाम हमले में आतंकी आसिफ शेख का नाम भी सामने आया था. पुलिस आसिफ के घर सर्च ऑपरेशन करने गई थी. इस दौरान उसका घर धमाके में उड़ गया. पुलिस का कहना है कि उसके घर में संदिग्ध सामान भी था. पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना एक्शन में है. उसका साथ पुलिस भी दे रही है. पुलिस त्राल में आसिफ शेख के घर सर्च ऑपरेशन के लिए गई थी. इस दौरान संदिग्ध सामान देख खतरे का एहसास हुआ. सुरक्षा बल के जवान यह देख तुरंत पीछे हट गए, तभी बड़ा धमाका हो गया. इसमें घर बुरी तरह टूट गया. पुलिस का कहना है कि घर में विस्फोटक सामग्री थी. इसी वजह से धमाका हुआ है.


























