TOP Headlines: India-Canada के बिगड़ते रिश्तों पर बोला विपक्ष, सरकार से की ये बड़ी मांग..
भारत से तनाव के बीच बोले PM ट्रूडो ....कनाडाई नागरिकों की सुरक्षा के लिए कोई भी कदम उठाने से नहीं हिचकेंगे..प्रधानमंत्री होने के नाते देश के नागरिकों की सुरक्षा मेरे लिए सर्वोपरि..ट्रूडो ने भारत पर बेबुनियाद आरोप लगाते हुए कहा.. निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंट सीधे तौर पर शामिल थे...जांच एजेंसियों के पास पुख्ता सबूत...भारतीय एजेंट कनाडा की पब्लिक सेफ्टी के लिए ख़तरा..कनाडा के झूठे आरोपों के बाद भारत सरकार का कड़ा कदम..उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा को वापस बुलाने का लिया फैसला..भारत ने कहा...हमें कनाडा सरकार पर भरोसा नहीं..भारत ने कनाडा के छह राजनयिकों को निष्कासित किया... विदेश मंत्रालय ने 19 अक्टूबर रात 12 बजे से पहले सभी को भारत छोड़ने का आदेश दिया





























