Arvind Kejriwal News: केजरीवाल को धमकी...'मेट्रो एपिसोड' का सच क्या ? Delhi Metro | Swati Maliwal
दिल्ली में आम आदमी पार्टी की लड़ाई अब जान पर आ चुकी है। AAP ने आरोप लगाया है कि बीजेपी .सीएम केजरीवाल पर जानलेवा हमले की साजिश रच रही है। दरअसल दिल्ली के कुछ मेट्रो स्टेशन पर सीएम केजरीवाल को लेकर धमकी भरे संदेश लिखे गए थे। एक शख्स ने इन तस्वीरों के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया था..।
BJP पर आम आदमी पार्टी के आरोपों की फेहरिस्त में जेल भेजने वाली सजिश के बाद..अब जान लेने वाली साजिश भी शामिल हो गई है...दिल्ली मेट्रो के कई स्टेशन और मेट्रो के डिब्बे की दीवारों पर केजरीवाल को लेकर लिखे गए..धमकी भरे संदेशों ने ...चुनाव का माहौल गरमा दिया है। लाल रंग से लिखे गए इन संदेशों को लेकर आम आदमी पार्टी सीधे प्रधानमंत्री कार्यालय को कठघरे में खड़ा कर रही है। पूछा जा रहा है कि आखिर सीएम केजरीवाल को धमकी देने वाले पर एक्शन में देरी क्यों हो रही |
























