Fordo Nuclear Plant को तबाह करने के लिए Trump ने ऐसे की थी प्लानिंग
ईरान और इजरायल के बीच जारी युद्ध में अब अमेरिका की एंट्री हो गई है. अमेरिका ने ईरान के तीन न्यूक्लियर साइट पर हमला किया है. इस बात की जानकारी खुद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक्स पर पोस्ट करके दी है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि अब शांति का समय है. कोई सेना ऐसा नहीं कर सकती थी. लंदन स्थित फ़ारसी न्यूज़ चैनल ईरान इंटरनेशनल ने आरोप लगाया है कि ईरानी सरकार ने उनके एक पत्रकार के परिवार के सदस्यों को शनिवार को हिरासत में ले लिया. यह कार्रवाई चैनल द्वारा ईरान-इजरायल युद्ध की रिपोर्टिंग के बदले के तौर पर की गई है. चैनल ने कहा कि पत्रकार को मजबूर किया जा रहा है कि वह अपनी नौकरी से इस्तीफा दे, वरना उसके परिवार को नहीं छोड़ा जाएगा. ईरान इंटरनेशनल ने इस कदम को "बंधक बनाना" और "स्वतंत्र पत्रकारिता को दबाने की शर्मनाक कोशिश" बताया है, और इसकी कड़ी निंदा की है.
























