14 साल बाद आतंकी हमला
दिल्ली कार धमाके को लेकर अब एक नई थ्योरी निकलकर सामने आ रही है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक वायरल पोस्ट के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि आतंकी उमर काफी डर गया था और डरकर ही उसने ये धमाका किया।सूत्रों की मानें, तो जांच एजेंसियां अब ये पता लगा रही हैं कि इस सोशल मीडिया पोस्ट के साथ दिल्ली कार ब्लास्ट का कोई ताल्लुक तो नहीं है ? कयास लगाए जा रहे हैं कि पुलिस के चैलेंज को दखकर शायद उमर मोहम्मद काफी डर गया था... शायद उसी डर की वजह से वो विस्फोटक से भरी कार को लेकर भाग रहा था...वो शायद काफी हड़बड़ी और जल्दबाजी में था- और शायद उसी दौरान कार में ब्लास्ट हो गया था ।सूत्रों की मानें, तो जांच एजेंसियां अब ये पता लगा रही हैं कि इस सोशल मीडिया पोस्ट के साथ दिल्ली कार ब्लास्ट का कोई ताल्लुक तो नहीं है ? इस दावे को पुख्ता करने के लिए पुलिस के चैलेंज और ब्लास्ट की टाइमिंग को भी आपस में जोड़ा जा रहा है... दरअसल जम्मू कश्मीर पुलिस ने 6 बजकर 10 मिनट पर आतंकी मोहरों को चैलेंज किया था- और तकरीबन 40 मिनट बाद य़ानी 6 बजकर 52 मिनट पर दिल्ली में कार धमाका हो गया
























