Tawi River Rescue: तवी नदी में अचानक बाढ़ आने से फंस गया शख्स, SDRF की टीम ने किया रेस्क्यू
जम्मू में तवी नदी में अचानक बाढ़ आने से एक शख्स नदी के बीचो बीच फंस गया है. वह पिछले करीब आधे घंटे से एक पिल्लर और रस्सी के सहारे जिंदगी बचाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन अभी तक कोई राहत बचाव दल मौके पर नहीं पहुंचा है. शमदीन ने बताया कि "कोई बंदा ही नहीं आया, इधर ताबी यह लोग आया रहे और बंदा फंस रहा है वहाँ से घोड़े तीन भीग गए। नीचे बह गए घोड़े दिन चले गए। जम्मू की तवी नदी में अचानक पानी का स्तर बढ़ने से एक शख्स फंस गया था। एबीपी न्यूज़ ने इस खबर को सबसे पहले दिखाया, जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान चलाया। पानी के तेज बहाव और जोखिम भरे हालात के बावजूद, एसडीआरएफ के जवानों ने रस्सीनुमा सीढ़ी का इस्तेमाल कर करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद शख्स को सुरक्षित बाहर निकाला; एक जवान ने कहा कि किसी की जान बचाना बहुत गर्व की बात है।

























