Tahawwur Rana: 18 दिन के रिमांड पर आतंकी राणा, NIA करेगी पुछताछ
मुंबई हमले के आरोपी आतंकी तहव्वुर राणा को 17 साल बाद अमेरिका से प्रत्यर्पण कर भारत लाया गया है। उसे दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने उसे 18 दिन की NIA रिमांड पर भेज दिया। हालांकि, एनआईए ने 20 दिन की रिमांड की मांग की थी। तहव्वुर राणा पर 2008 के मुंबई हमलों की साजिश में शामिल होने का गंभीर आरोप है। राणा से पूछताछ के दौरान उसकी भूमिका, पाकिस्तान से जुड़े नेटवर्क, और अन्य सहयोगियों के बारे में जानकारी जुटाई जाएगी। माना जा रहा है कि राणा, डेविड हेडली का करीबी था और हमले की योजना में उसकी अहम भूमिका रही है। इस पूछताछ से हमले की गहराई तक पहुंचने में मदद मिल सकती है। सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं।


























