एक्सप्लोरर
Sitamarhi में Murder, Himachal में Landslide, Vadodara में Bridge Collapse!
एबीपी न्यूज़ पर आज कई बड़ी खबरें सामने आईं. सीतामढ़ी में एक कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या से एक दिन पहले कारोबारी ने साढ़े तीन मिनट का एक वीडियो बनाया था, जिसमें उसने अपनी हत्या की आशंका जताई थी. वीडियो में कारोबारी ने कहा था कि अगर उसकी हत्या होती है तो नसीर अहमद, रूफलाल और देवेंद्र शाह सहित सात लोग इसके जिम्मेदार होंगे. कारोबारी ने पैसे के लेनदेन को हत्या का कारण बताया था. इस हत्याकांड का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. पहाड़ी इलाकों में कुदरत का कहर जारी है. हिमाचल प्रदेश में मंडी-कुल्लू नेशनल हाईवे 20 घंटे से ज्यादा समय तक बंद रहा. मंडी के सिराज में भी लैंडस्लाइड हुआ, जिससे यातायात बाधित हुआ. अब मंडी-कुल्लू नेशनल हाईवे पैदल यात्रियों और टू-व्हीलर्स के लिए खोल दिया गया है. राजस्थान के बूंदी और अजमेर में भारी बारिश के बाद जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. बूंदी के नागदी बाजार में तेज बहाव में एक स्कूटर बह गया, जबकि अजमेर में जलभराव से सड़कें तालाब बन गईं. पटना में कानून व्यवस्था पर सवाल उठे, जहां एक वकील जितेंद्र महतो की गोली मारकर हत्या कर दी गई. अपराधियों ने सुल्तानगंज थाना क्षेत्र में महेंद्रू ट्रेनिंग स्कूल के पास इस वारदात को अंजाम दिया. पीलीभीत के पूरनपुर में एक पार्टी के दौरान असलोहों का प्रदर्शन करते हुए कुछ लोग हाथ में कट्टे लहराते देखे गए, जिसका वीडियो सामने आने के बाद पुलिस कार्रवाई कर रही है. 'घंटी बजाओ' शो में देश भर से सामने आ रही सिस्टम की लापरवाही की डरावनी तस्वीरें दिखाई गईं. गुजरात के वडोदरा में महिसागर नदी पर बना 45 साल पुराना गंभीरा पुल टूटकर नदी में समा गया, जिससे कई गाड़ियां नदी में जा गिरीं. इस हादसे में कई लोगों की जान चली गई. हादसे से एक हफ्ते पहले ही एक यूट्यूबर ने पुल की जर्जर हालत पर सवाल उठाए थे और तीन साल पहले भी अधिकारियों को इसकी खराब हालत के बारे में बताया गया था. इस मामले में चार इंजीनियरों को निलंबित किया गया है. वडोदरा में महिसागर नदी पर बना 45 साल पुराना गंभीरा पुल टूटकर नदी में गिर गया. इस हादसे में दो ट्रक, दो कार और एक रिक्शा नदी में जा गिरे. यह पुल दक्षिण गुजरात को सौराष्ट्र से जोड़ता था. हादसे से एक हफ्ते पहले ही गुजरात के यूट्यूबर लखन दरबार ने पुल की जर्जर हालत पर सवाल उठाए थे. उन्होंने 22 अगस्त 2022 को एक अधिकारी को टेलीफोनिक शिकायत में बताया था कि पुल जरूरत से ज्यादा वाइब्रेशन कर रहा है और इसके पिलर की कनेक्टिविटी छूटती जा रही है. अधिकारी ने भी स्वीकार किया था कि पुल कभी भी टूट सकता है, फिर भी तीन साल तक इसे चालू रखा गया. इस हादसे के बाद चार इंजीनियर सस्पेंड किए गए और जांच के आदेश दिए गए. वडोदरा से करीब 1000 किलोमीटर दूर हरियाणा के सोनीपत में भी सिस्टम की लापरवाही सामने आई, जहाँ 1990 में बना दिल्ली-अम्बाला रेलवे ट्रैक पर रोहतक रोड को जोड़ने वाला फ्लाईओवर जर्जर हालत में है. रेलवे ने इसे खतरनाक बताकर बंद कर दिया था, लेकिन पीडब्ल्यूडी ने इसे हल्के वाहनों के लिए खोल रखा था, जहाँ से भारी वाहन और रॉंग साइड से भी गाड़ियाँ गुजर रही थीं. गुरुग्राम के सेक्टर 49 में एक स्ट्रीट लाइट के करंट की चपेट में आने से 25 साल के ग्राफिक डिजाइनर अक्षत जैन की मौत हो गई. बारिश के दौरान बिजली की तारें खुली हुई थीं और पानी में करंट फैल गया था. गुरुग्राम, जिसे मिलेनियम सिटी, स्मार्ट सिटी और साइबर सिटी कहा जाता है, हर साल बारिश में पानी में डूब जाता है. दिल्ली में भी पहली बारिश ने सिस्टम की पोल खोल दी, जहाँ जलभराव और ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रही. मध्य प्रदेश के धार में एक कार पानी भरे अंडरपास में फंस गई, जिसमें डेढ़ महीने की बच्ची भी सवार थी. कटनी में एक स्कूल बस पानी के बीच फंस गई, जिससे बच्चों को मुश्किल से बाहर निकाला गया. महाराष्ट्र के बीड में सड़क नवीनीकरण के काम के दौरान सड़क धंसने से एक ट्रक पलट गया. मध्य प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने सड़कों की खराब हालत पर कहा, 'जब तक सड़कें रहेंगी तब तक गड्ढे होते रहेंगे.' बालाघाट, मध्य प्रदेश में भारत माला परियोजना के तहत 1600 करोड़ की लागत से बनी सड़क उद्घाटन से पहले ही टूट गई. झारखंड के खूंटी में भी एक सड़क दो टुकड़ों में टूट चुकी है, जिससे बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी हो रही है. यह सब जनता के टैक्स के पैसे से होता है, लेकिन भ्रष्टाचार और लापरवाही के कारण विकास के काम पलभर में धराशायी हो जाते हैं.
न्यूज़
Nepal जा रही एक बस में अचानक लगी आग, बाल-बाल बची 56 यात्रियों की जान | Breaking | Rajasthan
Bangladesh Violence: बांग्लादेश में बवाल, देश में उबाल | Breaking | ABP News
Sandeep Chaudhary: हिंदू-मुसलमान में ही देश कल्याण? विश्लेषकों का सटीक विश्लेषण | Hindu Protest
Bangladesh Hindu Attack News: हिंदू टॉर्चर पर चुप्पी और क्रिसमस पर इतना क्लेश क्यों? |Christmas 2025
Top News: आज की बड़ी खबरें | Aravalli Hills | Rahul Gandhi | BMC Elections | Headlines
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट


























