Swami Ramdev Exclusive: स्वामी रामदेव बोले 'जो योग करेगा, रोग मुक्त रहेगा' | ABP News
Swami Ramdev Exclusive: स्वामी रामदेव बोले 'जो योग करेगा, रोग मुक्त रहेगा' | ABP News अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के 10 वर्ष पूरे होने के अवसर पर, स्वामी रामदेव ने योग के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि 'जो योग करेगा, रोग मुक्त रहेगा'। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि योग केवल व्यायाम नहीं, बल्कि कर्मयोग, सहयोग, और उद्योग का संयोग है, जिससे शरीर, इंद्रियों और मन का परिष्कार होता है और व्यक्ति बीमारियों एवं बुराइयों से मुक्त रहता है। स्वामी रामदेव ने अपने लक्ष्य को भी साझा किया, जिसमें वह 500 करोड़ लोगों को योग से जोड़ना चाहते हैं, और प्रधानमंत्री के भारत विरोधी ताकतों के बहिष्कार के आह्वान का भी उल्लेख किया।

























