तबाही की 'तूफानी' रफ्तार...5 राज्यों पर सीधी मार!
आशंका है कि तूफान जब टकराएगा, तो उस वक्त हवाओं की रफ्तार 110 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है...और बहुत भारी बारिश हो सकती है..यानी तटीय इलाकों में बड़ी तबाही आ सकती है...लेकिन जितने जोऱ-शोर से तूफान तट की ओर बढ़ रहा है...उससे कहीं ज्यादा जोर-शोर से तूफान से निपटने की तैयारियां कर ली गई हैं...समुद्र के किनारे बसे निचले इलाकों से लोगों को तेजी से निकालकर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा रहा है...स्थानीय प्रशासन और NDRF की टीमें तैनात कर दी गई हैं....आशंका है कि तूफान जब टकराएगा, तो उस वक्त हवाओं की रफ्तार 110 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है...और बहुत भारी बारिश हो सकती है..यानी तटीय इलाकों में बड़ी तबाही आ सकती है...लेकिन जितने जोऱ-शोर से तूफान तट की ओर बढ़ रहा है...उससे कहीं ज्यादा जोर-शोर से तूफान से निपटने की तैयारियां कर ली गई हैं...समुद्र के किनारे बसे निचले इलाकों से लोगों को तेजी से निकालकर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा रहा है...स्थानीय प्रशासन और NDRF की टीमें तैनात कर दी गई हैं....

























