Sonam Raghuvanshi Case: एक सोनम के दो-दो मंगलसूत्र, केस में लाया नया मोड़!
राजा रघुवंशी हत्याकांड को लेकर लगातार चौंकाने वाले दावे और खुलासे हो रहे हैं...अब राजा रघुवंशी के भाई ने दावा किया है कि सोनम दो मंगलसूत्र पहनती थी...जिसमें एक मंगलसूत्र राज कुशवाहा के नाम का हो सकता है...दरअसल शिलांग SIT की टीम ने वो गहने भी बरामद कर लिए हैं...जो सोनम ने हत्याकांड के बाद छिपा दिए थे..
विपिन रघुवंशी का दावा है कि गहनों में एक चेन और दो मंगलसूत्र मिले हैं... और हो सकता है कि दूसरा मंगलसूत्र राज कुशवाहा ने सोनम को दिया हो...इसमें से एक मंगलसूत्र राजा ने सोनम को पहनाया था
जो दूसरा मंगलसूत्र है, वो हमारा नहीं है..हो सकता है कि ये दूसरा मंगलसूत्र राज ने सोनम को पहनाया हो
सोनम भी चाहती थी कि पहला पति मरे, तो दूसरी शादी कर ले..शक तो इस बात का भी जताया जा रहा है कि कहीं सोनम ने राजा रघुवंशी से शादी करने से पहले ही...राज कुशवाहा से शादी तो नहीं कर ली थी ?
























