Shahrukh Khan Death Threat: अभिनेता शाहरुख खान को धमकी देने वाले फैजान की कोर्ट में हुई पेशी |
ABP News: शाहरुख खान को फिरौती और जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुंबई पुलिस छत्तीसगढ़ के रायपुर पहुंची है। मुंबई पुलिस और रायपुर साइबर टीम ने मिलकर आरोपी फैजान को हिरासत में लिया और थाने में पूछताछ शुरू की। सूत्रों के मुताबिक, मुंबई पुलिस आरोपी से गंभीर सवाल कर रही है, ताकि मामले के पीछे की सच्चाई का पता चल सके। पुलिस ने आरोपी को नोटिस भी दिया है। फैजान पर आरोप है कि उसने शाहरुख खान को फिरौती की रकम की मांग करते हुए धमकी दी थी। इस मामले में मुंबई पुलिस छत्तीसगढ़ में जांच कर रही है और मामले के अन्य पहलुओं को खंगालने की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने जल्द ही और जानकारी साझा करने का संकेत दिया है।


























