पाकिस्तान के मोहरों की खुफिया बारात
भारत में आतंकी साजिशों को अंजाम देने के लिए पाकिस्तान एक बार फिर अपनी नापाक चालों में जुटा है। हाल ही में सुरक्षा एजेंसियों ने एक ऐसी "खुफिया बारात" का पर्दाफाश किया, जिसमें पाकिस्तान से जुड़े संदिग्ध एजेंट भारत में शादी के बहाने घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। इन मोहरों के पास फर्जी पहचान पत्र, नकली निकाहनामा और संदिग्ध दस्तावेज बरामद हुए हैं। जांच में पता चला कि यह नेटवर्क सीमावर्ती क्षेत्रों से होते हुए देश के अलग-अलग हिस्सों में सक्रिय होने की योजना बना रहा था। खुफिया एजेंसियों ने समय रहते इनकी गतिविधियों को पकड़कर एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया। यह खुलासा इस बात का प्रमाण है कि पाकिस्तान आतंकवाद फैलाने के लिए अब सामाजिक ढाल का सहारा ले रहा है।

























