एक्सप्लोरर
Sawan Mutton Feast: बिहार में 'मटन' पर सियासी संग्राम, 'बिरयानी' पर भी बवाल!
बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सियासी दलों के बीच 'मटन संग्राम' छिड़ गया है। सावन के महीने में लखीसराय में आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री और जेडीयू नेता ललन सिंह और बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी शामिल हुए, जहाँ लोगों के लिए मटन की दावत का इंतज़ाम किया गया था। सावन के पवित्र महीने में मटन परोसे जाने को लेकर राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है। ललन सिंह ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद वे अपने क्षेत्र में नहीं आ पाए थे, इसलिए स्थानीय लोगों के लिए यह पार्टी रखी गई थी। इस मटन पार्टी को लेकर आरजेडी ने जेडीयू को घेरा है। आरजेडी ने पिछले साल सावन में लालू प्रसाद यादव और राहुल गांधी की मटन पार्टी का हवाला देते हुए जेडीयू पर 'दोहरे चरित्र' का आरोप लगाया। आरजेडी के एक नेता ने कहा, "ये ढोंगी, पाखंडी लोगों का चाल, चरित्र, चेहरा यही है। ये दोहरा चरित्र के लोग हैं।" इस बीच, जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर की किशनगंज में हुई बिरयानी पार्टी का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जहाँ बिरयानी के लिए भीड़ अनियंत्रित हो गई थी।
न्यूज़
नकली दवा बनाने की कंपनी का पुलिस ने किया भंडफोड़ | Delhi Crime Branch | Cyber Cell
और देखें


























