Sambhal Masjid Clash: भारी हिंसा के बाद संभल में सामान्य हुए हालात! | Samajwadi Party
ABP News TV: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में खाद बांटने के दौरान जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। किसानों ने खाद नहीं मिलने के कारण केंद्र पर विरोध प्रदर्शन किया और स्थिति हिंसक हो गई। नाराज किसानों ने SDM और मंडी सचिव पर पथराव कर दिया, जिससे प्रशासन में हड़कंप मच गया। हंगामे के बाद भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया। यह घटना नवीन गल्ला मंडी के पीसीएफ केंद्र पर हुई, जहां किसानों का आरोप था कि उन्हें उचित मात्रा में खाद नहीं मिल रही थी। किसानों के गुस्से को देखते हुए पुलिस ने इलाके में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर दी है। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हंगामे में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।
























