SAMBHAL CEO ON HOLI: यासू अब्बास ने की अपील, 'होली -जुमे को लेकर भाईचारे बरकरार रखा जाए' | ABP NEWS
SAMBHAL CEO ON HOLI: शिया धर्म गुरु यासू अब्बास ने CEO अनुज चौधरी के बयान पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने कहा था कि होली और जुमे को लेकर कोई विवाद नहीं होना चाहिए...यासू अब्बास ने अपील की कि हिंदू-मुसलमानों की भावनाओं को ठेस न पहुंचे और गंगा-जमनी तहजीब को बढ़ावा दिया जाए। उन्होंने कहा कि प्रशासन का काम कानून-व्यवस्था बनाए रखना है, न कि धार्मिक मामलों पर बयान देना...इसके अलावा, यासू अब्बास ने राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा द्वारा विवेकानंद मार्ग का नाम रखने पर भी टिप्पणी की, कहा कि इससे लोगों को परेशानी हो सकती है...उन्होंने यह भी कहा कि इस समय देश में गरीबी, बेरोजगारी और भुखमरी जैसे मुद्दों पर बात होनी चाहिए, न कि सड़कों के नाम बदलने पर।ABP NEWS


























