Saif Ali Khan Attacked: सैफ अली खान पर हुए हमले की जांच कर रही है पुलिस | ABP NEWS
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान से जुड़ी हैरान कर देने वाली खबर आ रही है. दरअसल एक्टर के मुंबई के ब्रांदा स्थित घर में चोर घुस गया था. इस दौरान चोर ने सैफ पर हमला कर दिया जिसमें वे घायल हो गए हैं. ये घटना गुरुवार सुबह तकरीबन 2.30 बजे की बताई जा रही है. एक्टर फिलहाल लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं. वहीं पुलिस ने अब बयान जारी कर सारा मामला बताया है. सैफ अली खान पर हमले को लेकर पुलिस ने क्या कहा? मुंबई पुलिस ने बताया, “ कल देर रात एक अज्ञात व्यक्ति अभिनेता सैफ अली खान के घर में घुस गया और इस दौरान उसकी घर की हाउस हेल्प से बहस हुई. जब अभिनेता ने इंटरफेयर करने और उस शख्स को शांत करने की कोशिश की, तो उसने सैफ अली खान पर हमला किया और उन्हें घायल कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.


























