Saif Ali Khan Attacked: पुलिस के हत्थे चढ़ा हमलावर, सैफ मामले में खुलेंगे कई बड़े राज!
सैफ अली खान के घर से तलवार बरामद..मुंबई पुलिस ने घर से तलवार बरामद की..सैफ के घर मिली तलवार पुश्तैनी हो सकती है..सैफ के परिवार की हो सकती है तलवार..सैफ पर हमले को लेकर बड़ी खबर मुंबई पुलिस ने एक संदिग्ध हिरासत में लिया..बांद्रा पुलिस स्टेशन में संदिग्ध से पूछताछ जारी..पुलिस का बयान- 'अभी गिरफ्तारी नहीं सिर्फ पूछताछ' सके अलावा तैमूर और जेह की नैनी ललिता डिसिल्वा ने Hindi Rush को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि सैफ-करीना के घर में जो खाना बनता है वो ही खाना बाकी स्टाफ भी खाता है. किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जाता है.....ललिता डिसिल्वा ने कहा था, 'मैं 8 साल से दोनों बच्चों का ख्याल रख ही हूं. सैफ करीना के मॉर्निंग रुटीन में स्टाफ के साथ खाना होता है. सभी के लिए एक खाना बनता है. कई बार हम सब साथ में खाते हैं.'



























