Sachin Pilot का केंद्र की मोदी सरकार पर बड़ा आरोप, 'पिछले 10 सालों से संविधान के साथ हो रही छेड़छाड़'
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि पिछले 10 वर्षों से संविधान के साथ लगातार छेड़छाड़ हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर कर रही है और संवैधानिक मूल्यों को दरकिनार कर सत्ता में बने रहने की कोशिश कर रही है। पायलट ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा स्वतंत्र संस्थाओं पर दबाव बनाया जा रहा है और विपक्ष की आवाज़ को दबाने के लिए सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है। उन्होंने चेताया कि यदि समय रहते देशवासी नहीं जागे तो लोकतंत्र को गहरा नुकसान हो सकता है। उन्होंने जनता से अपील की कि संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए जागरूक होकर अपने मत का प्रयोग करें।

























