RCB Wins IPL 2025: 18 साल बाद RCB ने जीता IPL, Virat Kohli के छलके आंसू, फाइनल में Punjab को हराया!
Royal Challengers Bengaluru (RCB) ने Indian Premier League (IPL) 2025 के फाइनल मुकाबले में Punjab Kings को छह रनों से पराजित कर पहली बार खिताब अपने नाम किया है। यह RCB का 18 साल के लंबे इंतजार के बाद पहला IPL Champion बनने का गौरव है। टीम की इस ऐतिहासिक जीत में Virat Kohli ने बल्ले से महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, फाइनल में सर्वाधिक 43 रन बनाए और पूरे सीजन में 14 मैचों में 657 रन बनाए, जिसमें आठ अर्धशतक शामिल थे। जीत के उपरांत अत्यंत भावुक Virat Kohli ने कहा, “वो पूरी तरह निश्चिंत होकर सोयेंगे क्योंकि उनका अधूरा सपना पूरा हो गया।” इस विजय के साथ ही Virat Kohli के क्रिकेट करियर की उपलब्धियों में IPL ट्रॉफी भी जुड़ गई है।

























