Rahul Gandhi on PM Modi: महाराष्ट्र चुनाव के बीच राहुल गांधी का पीएम पर पोस्टर वाला प्रहार
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में केवल दो दिन का समय बचा है, 20 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 नवंबर को चुनाव परिणाम घोषित होंगे। आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है, और इस मौके पर राहुल गांधी महाराष्ट्र में प्रचार कर रहे हैं। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने अडानी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला किया। राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार अडानी के साथ मिलकर देश के संसाधनों को निजी हाथों में सौंप रही है, जिससे देश की जनता का नुकसान हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी और अडानी की दोस्ती ने लोकतंत्र को कमजोर किया है। चुनाव प्रचार के इस अंतिम चरण में राहुल गांधी ने जनता से बदलाव की अपील की और बीजेपी के खिलाफ अपना विरोध जताया।

























