Rahul Gandhi Bihar Visit: राहुल के बिहार दौरे पर बिहार BJP अध्यक्ष की दो टूक
राहुल गांधी के बिहार दौरे को लेकर बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का बिहार आना राज्य की जनता के लिए कोई मायने नहीं रखता, क्योंकि कांग्रेस की स्थिति यहां पहले ही कमजोर है। चौधरी ने यह भी आरोप लगाया कि राहुल गांधी की बयानबाजी और यात्रा से राज्य में राजनीतिक अस्थिरता बढ़ेगी। उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर बिहार की जनता की समस्याओं से ध्यान भटकाने का आरोप लगाया और कहा कि राहुल गांधी को पहले अपनी पार्टी की आंतरिक समस्याओं का समाधान करना चाहिए।इससे पहले, कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि राहुल गांधी को दरभंगा में छात्रों से मिलने के लिए अनुमति नहीं दी गई, जिसे उन्होंने जेडीयू-बीजेपी गठबंधन की दमनकारी कार्रवाई बताया था । राहुल गांधी ने बिहार में 'शिक्षा न्याय संवाद' के तहत छात्रों से संवाद करने का कार्यक्रम रखा था, जिसका उद्देश्य दलित और अतिपिछड़ा वर्ग के समुदायों से जुड़ना था

























