Rahul Gandhi की टी-शर्ट पर गर्म हुई यूपी की सियासत । Bharat Jodo Yatra। Janta Zindabad
मौसम का मिजाज भले ही ठंडा हो लेकिन राहुल गांधी की गर्मी को लेकर सियासी सरगर्मी तेज है । यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने एबीपी न्यूज से कहा है कि राहुल गांधी को सर्दी क्यों नहीं लगती इसको लेकर रिसर्च करवा रहे हैं...वैसे इस ठंडी और गर्मी की राजनीति के बीच यूपी में विपक्षी एकता चटक गई है... कांग्रेस की कोशिश समाजवादी पार्टी से लेकर बीएसपी और बाकी बीजेपी विरोधी दलों को साथ लेकर आगे बढ़ने की थी लेकिन विपक्षी एकता उस तरह से नहीं दिखी.. हां साधु संतों के आशीर्वाद ने कांग्रेसियों के चेहरे खिला जरूर दिये.. कहीं आशीर्वाद के ट्रैप में तो नहीं फंस गये हैं राहुल गांधी.. कुल मिलाकर भारत जोड़ो यात्रा में नफरत मोहब्बत की क्या है मात्रा.. इसी पर आज बात होगी पहले छोटी सी रिपोर्ट देख लीजिए ।

























